समर जायसवाल -मामले के गंभीरता पर प्रशासन फूंक-फूंक कर रख रही है कदमअपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीआरपीएफ पीएसी व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से किया का फ्लैग मार्चदुद्धी- आज अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अभय त्रिपाठी के अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस ,पीएससी व सीआरपीएफ के जवान पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया। बताते चलें कि अयोध्या के राम जन्मभूमि पर आने वाले कोर्ट के फैसले को लेकर सरकार ने पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा है।जिसको लेकर प्रशासन गंभीर बनी हुई है और एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। विगत दिनों से प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ मिल कर शांति समिति की बैठक करते हुए उन्हें आपसी भाईचारे के साथ रहने और भारतीय संविधान पर आस्था रखते हए उसके अनुरूप कार्य करने का अपील किया। वहीं दूसरी ओर साफ लफ्जो में कहा कि जो कोई भी लायन आर्डर को प्रभावित करेगा या किसी तरह का दुष्प्रचार करके माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसे किसी भी
हालत में बख्शा नहीं जाएगा उस पर संगीन से संगीन धाराओं में निरुद्ध करके कार्रवाई किया जाएगा।किसी तरह का दुष्प्रचार व अफवाह से लोग बचें और जो ऐसा करे उसके बारे में पुलिस तक जानकारी पहुंचाएं।जिससे यहां का माहौल शांत रहे और सभी में आपसी भाईचारे सौहार्द बना रहे।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे कृत्यों में सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग होता है।इस लिए ऐसे चीजो पर ऊपर से इसकी मानीटरिंग की जा रही है।पुलिस की पैनी निगाह ऐसे अराजक तत्वो पर बनी हुई है।सुरक्षा की दृष्टि से यह फ्लैग मार्च पूरे दुद्धी कस्बे में किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह विंढमगंज प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह क्राइम प्रभारी सत्य प्रकाश यादव उपनिरीक्षक राम बच्चन उपनिरीक्षक लाल बहादुर के साथ काफी
संख्या में पुलिस पीएसी व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal