लखनऊ।अखिलेश जी के आरोप तथ्यों से परे हैं,अखिलेश जी आंकड़ों को छुपा रहें हैं- PSSअखिलेश जी ने सिर्फ सियासत के लिए की पीसी,अखिलेश सरकार में ही 21 अप्रैल 2014 को हुआ था फैसला,17 मार्च 2017 को DHFL में हुआ पहला निवेश-PSS
कर्मचारियों के PF का पैसा कहाँ जमा होगा ये ट्रस्ट तय करता है,ऊर्जामंत्री की इस ट्रस्ट में कोई भूमिका नही,हमारे संज्ञान में आते ही इस मामले में शुरू हुई कार्रवाई-PSS
सबसे पहले विजिलेंस जांच कराकर प्रथम दृष्टया दोषियों को भेजा जेल,इस मामले की मैने की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति-PSS
घोटाले की पटकथा लिखने वाले पूर्व और मौजूदा लोगो पर होगी कार्रवाई
,हर घर गरीब के घर बिजली पहुचने से अखिलेश बौखला गए हैं-PSS
हमने अपने विभाग में मिली हर अनियमितता की कराई जांच,हमने जांच कराकर हर मामले के दोषियों के खिलाफ कराई जांच,अखिलेश यादव और कांग्रेस को जवाब देना है – PSS
अखिलेश जी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं,अखिलेश जी फंस गए है, अखिलेश जी ने गलत नम्बर डायल किया है-PSS
अखिलेश के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं,कर्मचारियों के पीएफ पर डाका डालने वालों पर होगी कार्रवाई,कर्मचारियों के पीएफ को लूटने वाले पूर्व व वर्तमान लोगो की संपत्ति होगी जब्त-PSS
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal