अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 04 नवम्बर।
उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ योजना वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद हेतु क्रय संस्थाओं को 215000 लाख रूपये अग्रिम ऋण स्वीकृत किये हैं।
इस सम्बन्ध में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर किये गये हैं। आदेशानुसार उत्तर प्रदेश को-आॅपरेटिव फेडरेशन लि0 (पी0सी0एफ0) को 100000 लाख रूपये, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ को 30000 लाख रूपये, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम को 30000 लाख रूपये, उ0प्र0 को-आॅपरेटिव यूनियन लि0 (पी0सी0यू0) को 50000 लाख रूपये तथा यू0पी0 स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रियल कारपोरेशन लि0 को 5000 लाख रूपये धान खरीद हेतु अग्रिम ऋण स्वीकृत किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal