574 अभियुक्तों को मा0 न्यायालय से सजा दिलायी गयी

लखनऊ।पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पाॅक्सो एक्ट के अभियोगों में निरन्तर अनुश्रवण एवं सतत् प्रयास के फलस्वरूप अभियुक्तों को मा0 न्यायालय से सजा ।
ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पाॅक्सो एक्ट के अभियोगों में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जोनल/परिक्षेत्रीय एवं जनपदीय पुलिस अधिकारियों की निरन्तर समीक्षा एवं अनुश्रवण के फलस्वरूप अभियुक्तों को कम समय में मा0 न्यायालय द्वारा सजा व अर्थदण्ड़ से दण्ड़ित किया गया।
पाॅक्सो एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में निर्णित वादों में सजा सम्बन्धी सूचना का विवरण
प्रदेश योग पाॅक्सो एक्ट के अन्तर्गत वादों में हुई सजा की संख्या सजा पाये कुल अभियुक्तों की संख्या मृत्यु दण्ड में हुई सजा की संख्या आजीवन कारावास में हुई सजा की संख्या अन्य हुई सजा की संख्या
दिनांक 01-01-2019 से 30-10-2019 तक
उ0प्र0 पुलिस द्वारा निरन्तर समीक्षा एवं अभियोजन के सत्त प्रयास से पाॅक्सो एक्ट के अभियोगों में दिनांक 01.01.2019 से 30.10.2019 तक विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित कर कुल 574 अभियुक्तों को मा0 न्यायालय से सजा दिलायी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal