
*कोन।* कोन थाना क्षेत्र मे इन दिनों चोरो ने आतंक सा फैला दिया है और पुलिस और चोरो के बीच आँख मिचौली जारी है उसी बिच सोमवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी और दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि कोन निवासी सब्बीर रजा पुत्र स्व आरिफ हुसैन का मोबाइल 1 नवम्बर को घर से चोरी हो गया था जिसकी खोजबीन शुरू थी सोमवार को तड़के जैसे ही भनक लगी की मोबाइल कोन निवासी नौंसाद अली व् वलवंत सिंह ने ही चुराया है तो पुलिस ने तुरन्त ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने कड़ी पूछताछ में मोबाइल चुराने की बात कबूल कर ली है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोन निवासी नौसाद अली पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद व् जय सिंह पुत्र बलवंत पटेल को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।और उक्त दोनों को धारा 151 crpc के तहत चालान कर दिया गया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal