सोनभद्र।आज पं०विद्याधर इंटर कॉलेज कबरी तरावां सोनभद्र में गुरुनानक बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन कोहली की असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें मृतक आत्मा के परिवार के सदस्यों को धैर्य व साहस के साथ इस समदारुण दुःख का सामना कर सके व मृतक आत्मा को शान्ति प्रदान करने हेतु सभी शिक्षक शिक्षिकाऐ व छात्र/छात्राऐ 2मिनट का मौन रहकर अपनी संवेदना प्रकट की प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी संरक्षक सुरेश तिवारी ने कहा कि शिक्षकों ने अनमोल हीरा खो दिया हम सभी दुखी है।
इस अवसर पर श्रवण कुमार पाण्डेय, योगेन्द्र देव पाण्डेय, विमलेंद्र देव, राजू प्रसाद, सगीर खान, अमित पाण्डेय, मुकेश कुमार, शिवम उमर, शालिनी श्रीवास्तव, पूजा पाण्डेय, गौरी भारती, विभा, संगीता, अनुपमा, विनीता इत्यादि अध्यापक/अध्यापिकाओं के साथ छात्र,/छात्राएं भी उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal