पंकज सिंह/सफीक आलम@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के लिलासी कला गांव में बाइक सवार ने वृद्ध महिला को टक्कर होने होने से बृद्धा बुरी तरह घायल हो गयी जिसे स्थानीय लोगो 108 एम्बुलेंस पर फोन कर सूचना दिया सूचना एम्बुलेंस ने बृद्धा को सीएचसी म्योरपुर दाखिल कराया जहा बृद्धा का उपचार किया जा रहा है घायल बृद्धा की पहचान सोनकुंवर उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी लिलासी कला के रूप में हुई

वही सागोबांध से लिलासी की और आ रहे बाइक सवार की पहचान उदय कुमार पुत्र रामधनी निवासी जामपानी के रूप में हुई जिसे ग्रामीणों ने बाइक सहित रोक बाइक को अपने कब्जे में ले पुलिस को सूचित कर दिया। वही थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया मामले की सूचना नही मिली है मामले का जांच कराता हु। वही इलाज कर रहे अधीक्षक डॉक्टर फिरोज आबेदीन ने बताया कि महिला के सर में गम्भीर चोट आई है तथा कमर में भी गम्भीर चोट आई है प्रथमिक उपचार कर बेहतर इलाज लिये जिलासप्ताल रेफर कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal