
अनपरा। अर्जुन छठ घाट समिति कहुआ नाला में आयोजित देवी जागरण में इलाहाबाद की भव्य झांकी महुआ चैनल के कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक अनपरा के गायक कलाकार जुड़वा भाइयों द्वारा आयोजित हुआ मिर्जापुर वाराणसी सोनभद्र के तमाम कलाकार एक से एक प्रस्तुति देकर मनमोहित कर दिया…

वाराणसी के मनीष उपाध्याय छठ गीत गाकर आनंदमय कर दिया,, सुमन अग्रहरी ने एक से एक प्रस्तुति दी अपनी उगा हे सुरुज देव भइले बिन सहारा गाकर मन मोह लिया,, विकास इलाहाबादी अपनी भूमिका निभाई, वही इलाहाबाद से तमाम झांकियां मैं सभी लोगों का मन मोह लिया,, जुड़वा भाई अनुज आशीष ने हमहू करब हे माई अशो छठ के बरतिया गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया , संचालन पंकज अग्रहरि जी ने किया,,, वहां उपस्थित,, केसी जैन , आर. डी सिंह, आर. के खंडेलवाल, पप्पू राय, पप्पू कारला, अभिषेक विश्वकर्मा. इत्यादि लोग मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal