लिलासी/सोनभद्र- (आशीष कुमार गुप्ता/ दिनेश चौधरी/ सफीक आलम)

म्योरपुर विकासखण्ड के लिलासी-सागोबांध प्रधानमंत्री संपर्क मार्ग नवनिर्मित सड़क में दुर्घटनाओं का प्रक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
धनखोर ग्राम सभा के छठ घाट के पास एक बाइक सवार ने धनखोर के निवासी जो कि पैदल बाजार से सामान लेकर घर की तरफ जा रहे थे उन्हें धक्का मार दिया । जिससे धनखोर निवासी इंद्रदेव यादव उम्र 50वर्ष पुत्र कैलाश यादव का एक हाथ टूट गया। बाइक सवार का नाम नन्दलाल उम्र 30 वर्ष पुत्र निवासी सागोबांध बताया गया। छठ घाट पर उपस्थित ग्रामीणों के मदद से घायल को दुद्धी अस्पताल भेज दिया गया ।
दूसरी घटना

ससुराल से बाइक पर सवार हो वापस आ रहे धनखोर निवासी राजेन्द्र लोहार उम्र 24 वर्ष पुत्र हरिकेश्वर की बाइक अनियंत्रित होकर कुदरी ग्राम सभा मे एक बिद्युत पोल से जा टकराई। जिससे बाइक सवार को गम्भीर चोटें आयी। कुदरी ग्रामवासियों ने बताया कि बाइक सवार ने यदि हेलमेट नही पहना होता तो कोई अप्रिय घटना घट सकती थी। कुदरी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथिलेश जायसवाल द्वारा बाइक सवार के ग्राम प्रधान को सूचित कर घायल को घर भेजकर बाइक को अपने निरीक्षण में सुरक्षित रखवा दिया गया
लिलासी क्षेत्र से सम्बंधित खबरें और विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए सम्पर्क करें- आशीष- 8953253637; दिनेश- 700772298,9956353560
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal