प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले अराई गांव में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में हलचल सी मची हुई है ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन 2 महीने से गांव में बिजली ठीक ढंग से नहीं आ पा रही है जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों में मीटर तो लगे सालों हो गए पर रीडिंग आज तक चालू नहीं हुई लाइट ना चलने पर भी बिजली के बिल लगातार आते जा रहे हैं।वहीं ग्रामीणों ने शिकायत जेइ हंडिया से की तो उन्होंने कुछ दिनों की मोहलत मांगी लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी ग्रामीणों की सुनवाई ना हुई। गांव में कई खंभे लटके वो टूटे हुए हैं कई कई जगह तो तार इतने नीचे हैं कि बच्चे भी छू सकते हैं जो जानलेवा साबित हो सकता है ग्रामीणों की मांग है की उनकी समस्या का समाधान हो और उन तक बिजली पहुंचाने का प्रबंध किया जाए। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत घर घर में मीटर में बिजली कनेक्शन लगाए गए लेकिन अरई गांव में अब तक कुछ लोगों का तार खंभे से ही नहीं जुटा बिल हजारों की तादात में आ चुके हैं जिससे ग्रामीणों के अंदर आक्रोश है।