समर जायसवाल दुद्धी –
विण्ढमगज सोनभद्र छठ पूजा के अवसर पर होने वाली महा आरती लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है शनिवार को शाम को सूर्य मंदिर सामने और रविवार की सुबह सतत वाहिनी नदी पर महा आरती का आयोजन सन क्लब सोसायटी के द्वारा किया गया है जिसके लिए वाराणसी से महा आरती करने के लिए विद्वान पंडितों की 11 सदस्यीय टीम बुलाया गया है महा आरती के लिए सुर्य मंदिर के सामने और सतत वाहिनी नदी के बीच धार में आकर्षण स्टेज बनाया जा रहा है 5000 से अधिक श्रद्धालु महा आरती में शामिल होंगे बनारस से आरती करने के लिए विद्वान पंडितों का एक टीम आरती के तैयारी में जुट गई आरती के समय काफी भीड़ होती है करीब 5000 से अधिक महिला पुरु


ष श्रद्धालु इस आरती में भाग लेते हैं सतत वाहिनी नदी के किनारे आरती के समय विंढमगंज दृश्य देखते ही बनता है डोल और घंटी के आवाज से उसे पूरा वातावरण भक्ति में खो जाता है आरती में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं शनिवार की शाम 5:30 बजे महा आरती शुरू होगा और रविवार की सुबह 5:30 बजे महाआरती आरती शुरू होगा । 45 मिनट का होगा इस दौरान विशेष पूजा अर्चना भगवान सूर्य की होगी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal