
ओम प्रकाश रावत।विंढमगंज (सोनभद्र)।
छठ को लेकर घाट से लेकर सड़क सभी रोशनी से सराबोर हैं। जगमग करतीं सड़कों और घाटों की भव्यता देखते बन रही है। संन् कल्ब की ओर से बेहतर पंडाल बनाए गए हैं। घाट को पूरी तरह से सजा दिया गया है। सूर्य मंदिर को भी सजाया गया है। आज शाम से ही व्रत की हुई महिलाएं घर से छठ मैया के गीत भजन गाते हुए घाट पर आई और पूजा अर्चना कर डूबता हुआ सूरज को अर्घ्य दी घाट में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई वही घाट पर थाल रखने के लिए सभी जगह नंबर रखा गया है ताकि श्रद्धालु अपने अपने जगह को पहचान सके भीड़ की व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन भी भरपूर साथ दे रही है हर जगह प्रशासन चौकस है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal