वैनी सोनभद्र सुनील शुक्ला नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड नगवां की शिक्षा व्यवस्था हुई बेपटरी विभाग की लापरवाही से शिक्षक कर रहे मनमानी। शिक्षक मूल विद्यालय छोड़ मनचाहा विद्यालय पर कर रहे ट्यूटी। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड नगवां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्हौरा पर तैनात सहायक अध्यापिका लक्ष्मी सिंह जो विज्ञान कम्प्यूटर कोर्स के लिए रखी गई है। जो दो वर्ष से पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटवध में अटैच कर दिया गया है। जबकि इनका वेतन कन्हौरा विद्यालय से भुगतान हो रहा है। कन्हौरा के ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापिका लक्ष्मी सिंह का अटैच मुक्त कर मूल विद्यालय पर वापसी हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी नगवां से कई बार कहा गया जिसपर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा। कन्हौरा के ग्रामीण अभिभावकों ने बताया कि हम लोगो का गांव अति नक्सल बनवासी मुसहर बस्ती गांव है शासन इस गांव की शिक्षा व्यवस्था सुधारने हेतु बच्चों की उच्च शिक्षा कम्प्यूटर शिक्षा के लिए कम्प्यूटर कक्ष जिसमे लाखो रुपये का कम्प्यूटर की व्यवस्था की गई है जो दो साल से एक बार भी कक्ष न खुलने से रखे रखे कम्प्यूटर पर धूल जम रहे है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि अध्यापिका लक्ष्मी सिंह का अटैच मुक्त कर मूल विद्यालय कन्हौरा पर वापस किया जाय जिससे बच्चों का भविष्य सुधर सके। ग्रामीणों में सत्येंद्र, रमेश, विनोद, गोविंद, विभूति, बुद्धिराम, प्राणपति, रामप्रसाद,दिनेश, भोला, बुल्लू आदि। बता दे कि अगर गोपनीय जांच कराई जाय तो इसी तरह का मामला विकास खण्ड नगवां के कई विद्यालयों का है जो शिक्षक मूल विद्यालय छोड़ मनचाहा विद्यालय पर अटैच है। इस सम्बंध में बीएसए सोनभद्र से बात की गई तो बताया कि जिसकी जानकारी नही है आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।