निर्माण के तीन महीने में ही उखड़ने लगा रोड
मामला म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के लीलासी सागोबांध मार्ग का
सफीक आलम/दिनेस चौधरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के म्योरपुर के लीलासी मोड़ से सागोबाँध तक बने रोड़ पर लीलासी गांव से आगे बने पुलिया के पास नव निर्मित रोड़ उखड़ गईं है जिससे दुर्घटना होने की आशंका ग्रामीणों में बनी हुई है इस रोड से गुजरने वाले मुसाफिरों में भय की स्थिति है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस रोड़ का निर्माण किरीब 3 माह पूर्व हुआ था आलम यह है कि रोड़ उखड़ना शुरू हो गया ग्रामीण रितेश, राम

सौरभ,दिनेस,नमोहन,जगजीवन,महेश,का कहना है कि निर्माण कम्पनी पर ठोस कार्यवाही किया जाए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ठ करते हुए जल्द से जल्द पुल के बगल में उखड़े रोड़ को मरम्मत कराये जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal