समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – विशाल सूर्य मंदिर के ठीक सामने सन क्लब सोसायटी के द्वारा आयोजित छठ पूजा के पावन पर्व पर लगने वाले विशाल मेला का निरीक्षण करने आज दोपहर को पहुंचे दूधी एसडीएम सुशील यादव व सीओ संजय वर्मा पहुंचे छठ घाट पर मौजूद सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने दोनों अधिकारियों को आयोजित होने वाले सारे कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया तथा आगामी छठ पर्व के दिन मौके का मुआयना करने के लिए भी बात कही छठ घाट पर बन रहे विशाल पंडाल व छठ घाट की साफ-सफाई को देखकर सुशील यादव दूधी एसडीएम ने सन क्लब के पदाधिकारी समेत सदस्यों की काफी सराहना की तथा कहा कि भगवान सूर्य के पर्व पर जितनी लगन व मेहनत से क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण काम कर रहे हैं यह वाकई बहुत अद्भुत व सराहनीय काम है मौके पर मौजूद संजय वर्मा दुद्धी सी ओ ने अध्यक्ष से बात करते हुए पूछा कि किसी भी तरह का कोई होनी अनहोनी अगर होती हो तो बताएं ताकि पुलिस बल आपके साथ रहे व छठ का महापर्व सकुशल संपन्न हो
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal