प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-यूनिवर्सल बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन U.B.O इंटरनेशनल सुपर फेवरेट चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड तंजानिया अफ्रीका मैं 8 अक्टूबर 2019 को हुए इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में महाजना बरौत हंडिया प्रयागराज के रहने वाले अनुज कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह ने जीतकर विदेश में झंडा गाड़ा। जिसके लिए ग्राम महजना में अनुज सिंह की जीत की खुशी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें अनुज सिंह ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी प्रयास व्यर्थ नहीं जाता। आप मेहनत करिए सफलता जरूर मिलेगी।उन्होंने लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए धन्यवाद किया जीतने के साथ-साथ इनकी ओलंपिक में जाने की आशा जग चुकी है। यूनिवर्सल बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन का इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय हैं।अनुज सिंह ने तंजानिया के बॉक्सर रामादानी चिल्ली घाटी को तीसरे राउंड में ही हराकर इंटरनेशनल चैंपियनशिप का खिताब जीता है। अब तंजानिया में हुए इस खिताबी मुकाबले में स्थाई बॉक्सर रामाधानी चिल्ली घाटी ने अनुज कुमार के सामने जोरदार प्रदर्शन किया लेकिन अनुज के आगे टिक नहीं सके।तो अनुज के जोरदार पंचों के फल स्वरुप रामादानी तीसरे राउंड में रिंग में उत्तर नहीं सके। और जिसके वजह से अनुज कुमार को विजेता घोषित किया गया अनुज कुमार सिंग सुपर वेदर वेट 58 , 97kg मैं यू बी ओ इंटरनेशनल चैंपियन घोषित हुए पिछले साल इसी रिंग में अनुज कुमार ने तंजानिया के स्थाई भाव सर चार्ल्स मसली को हराया था। स्वागत समारोह में महाजना निवासी अंकित सिंह अमित सिंह मारुति प्रसाद सिंह जानवी सिंह अजय सिंह आशु सिंह प्रज्वल अर्जुन रवि अंशु ग्राम प्रधान वी डि सिंह उपस्थित रहे और अनुज सिंह को आगे बढ़ने और अपने देश के लिए और भी कुछ करने की शुभकामनाएं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal