लघु सिंचाई विभाग की केन्द्र पोषित योजना में संचालित स्टेटिकल सेल के गठन हेतु प्राविधानित 22.76 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
अयोध्या 25 अक्टूबर। राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग के अधीन केन्द्र पोषित योजना स्टेटिकल सेल के गठन के लिए प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष भारत सरकार से प्राप्त केन्द्रांश की धनराशि की सीमा तक अवशेष धनराशि 22.76 लाख रुपये अवमुक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में आवश्यक शासनादेश लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि पूर्व में अवमुक्त धनराशि 9.70 लाख रुपये को समायोजित करते हुए भारत सरकार से प्राप्त केन्द्रांश की धनराशि 32.46 लाख रुपये की सीमा तक अवशेष धनराशि 22.76 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की जा रही है।
इस धनराशि का व्यय चालू वित्तीय वर्ष के अंतर्गत लघु सिंचाई कार्यक्रम में चालू योजनाओं के अंतर्गत अधिष्ठान के विभिन्न मदों में व्यय किया जायेगा। व्यय में की गई किसी भी अनियमितता के लिए आहरण एवं वितरण अधिकारी जिम्मेदार होंगे।- केवलराम

Translate »