स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री ने किया औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत चेक व सार्टिफिकेट का वितरण किया


अजय कुमार वर्मा
अयोध्या 25 अक्टूबर। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने आज हमीरपुर के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण के साथ ही सुमंगला योजना का उद्घाटन और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
श्री जायसवाल ने अस्पताल में अनुपस्थित पाये गये डाक्टर तथा अन्य अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल में साफ-सफाई करने तथा बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये।
स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री ने हमीरपुर में सुमंगला योजना का शुभारम्भ किया तथा महिला महाविद्यालय, हमीरपुर का भी उद्घाटन किया। प्रदेश भर में चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत राज्यमंत्री ने जिले की बेटियों को चेक और सार्टिफिकेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य विषय बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि बड़े होकर वह अपने बल पर अपना भविष्य बेहतर बना सकें। इसके साथ ही राज्यमंत्री ने हमीरपुर में समीक्षा बैठक कर जनपद की कानून व्यवस्था, शौचालय, राशन कार्ड, जल निगम, शिक्षा, लोक निर्माण, आयुष्मान भारत, आदि विषयों पर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। w

Translate »