प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज की हंडिया बाजार में धनतेरस और दिपावली को देखते हुए दुकान सज चुकी हैं और खरीदारी भी बढ़ चुकी है ।धनतेरस के मौके पर बाजारों में भारी भीड़ नजर आ रही है मानना यह है कि धनतेरस के दिन कोई भी बर्तन जेवर आदि खरीदना चाहिए माना तो यह भी जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से लक्ष्मी घर में आती हैं और धनतेरस के दिन ही लोग झाड़ू की भी खरीदारी करते हैं जिसको देखते हुए बर्तन की दुकानों पर ज्वेलर्स की दुकानों पर मिठाई की दुकान पर और गणेश लक्मी की मूर्ति की दुकान पर भारी भीड़ लगी हुई है दुकानों पर इतनी भीड़ है कि लोगों को धक्का-मुक्की करना पड़ रहा है। अच्छी बिक्री होते देख दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं ।सुबह से रहे बादल के बावजूद खरीदारों का लगा रहा मेला। सुबह से क्षेत्र में बादल उम्र घूम रहे थे अलका फुल की बूंदाबांदी भी हुई जिससे थोड़ी मायूसी नजर आ रही थी लेकिन मौसम पूरी तरह साफ होने के कारण चेहरे पर मुस्कुराहट देखे जा रहे हो बाजारों में भीड़ भरा पड़ा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal