प्रभु श्री राम की कथा सुन , स्रोता हुए प्रभु श्री राम की भक्ति में ओत प्रोत

समर जायसवाल दुद्धी -कल 23 अक्टूबर को होगा कथा की पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का आयोजनदुद्धी। धनौरा गांव में आज मंगलवार को प्रभु श्री राम की कथा के नौवे दिन रात्रि में साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक महंत महेश्वर दास महाराज जी के द्वारा प्रवचन एव भजन कीर्तन कर प्रभु श्री राम कथा का धनौरा गांव निवासी दशरथ कुमार के आवास पर आयोजन किया गया। जहाँ भारी संख्या में प्रभु श्री राम की कथा को सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी ।भक्तों ने भजन कीर्तन व प्रवचन सुनते हुए प्रभु श्री राम की कथा को महंत महेश्वर दास महाराज जी के द्वारा सुन प्रभु श्री राम की कथा को सुनने आये समस्त स्रोता प्रभु श्री राम की भक्ति में ओत प्रोत हो गए।आज के आयोजित श्री राम कथा के मुख्य जजमान अंगद प्रसाद , दीनानाथ व उदय अपनी अपनी पत्नी के साथ प्रभु श्री राम की पूजन अर्चन शास्त्री सुमित मिश्रा के द्वारा कराया गया।इस दौरान हुलास प्रसाद ,हीरा प्रसाद, विंध्यवासिनी प्रसाद,राधेश्याम मिश्रा ,क्रय विक्रय अध्यक्ष रामेश्वर राय,कुलभूषण पांडेय ,रामपाल जौहरी, नंदकिशोर तिवारी, शशिकांत तिवारी, पूर्व प्रधान संजय जायसवाल उर्फ बबलू ,उमेश प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता , दयाशंकर प्रसाद , दसरथ कुमार,रामप्रवेश जायसवाल, संदीप जायसवाल , लवकेश जायसवाल ,विकास जायसवाल ,विष्णु कांत तिवारी ,धीरेंद्र कुमार ,अवधेश मिश्रा , ,आशीष कुमार , सहित काफी संख्या में सैकडों की संख्या में प्रभु श्री राम के भक्तगण मौजूद रहे।

Translate »