यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों पर की गयी आज की कार्यवाही का खास ख़बर

लखनऊ।यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों पर की गयी आज की कार्यवाही का खास खबर ।

जनपद मुजफ्फरनगर/थाना ककरौली
ऽ पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस
ऽ 01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 21.10.2019 की सांय थाना ककरौली पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नयागांव बेहडासादात के चैराहे पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें कान्स0 नितिन कुमार घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी पुलिस कार्यवाही में शातिर पुरस्कार घोषित अपराधी जफर उर्फ भूरा घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलोें को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद मैनपुरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त जनपद मैनपुरी के थाना विछुवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 4/14 धारा 395/396/397 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना ककरौली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. जफर उर्फ भूरा निवासी ग्राम न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता ग्राम व थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित, 01 खोखा कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल

जनपद गाजियाबाद/थाना विजयनगर
ऽ पुलिस कार्यवाही में 10-10 हजार रू0 के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ चोरी की 01 मोटर साइकिल
ऽ लूट के 10 हजार रू0 नगद व 01 मोबाइल फोन
ऽ 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 04 खोखा कारतूस
आदि बरामद
दिनांक 22.10.2019 को थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सजवान नगर की तरफ जाने वाले रोड पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें कान्स0 विशाल राठी घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी पुलिस कार्यवाही में पुरस्कार घोषित 02 अपराधी 1.रिजवान, 2.सोनू उर्फ मुर्सलिम घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल, लूट के 10 हजार रू0 नगद व 01 मोबाइल फोन, 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 04 खोखा कारतूस, आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती व आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्तगण थाना विजय नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1061/2019 धारा 392 भादवि में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 10-10 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रिजवान निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
2. सोनू उर्फ मुर्सलिम निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. चोरी की 01 मोटर साइकिल
2. लूट के 10 हजार रू0 नगद व 01 मोबाइल फोन
3. 02 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित, 04 खोखा कारतूस, आदि

जनपद महोबा/थाना अजनर
ऽ 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
ऽ 01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 21.10.2019 को थाना अजनर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बिजौरी गांव के पास बनी पुलिया पर घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी कल्लू उर्फ रामकिशोर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट के 06 अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त थाना अजनर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 114/2019 धारा 392/411 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना अजनर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. कल्लू उर्फ रामकिशोर निवासी ग्राम बुधवार थाना अजनर जनपद महोबा।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल

जनपद कौशाम्बी/थाना सैनी
ऽ लूट की घटना का अनावरण, 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लगभग 07 लाख रू0 कीमत का लूटा गया माल
ऽ 01 पिकप वाहन
ऽ घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी
ऽ 03 मोबाइल फोन
ऽ 02 सोने की चैन व 700 रू0 नगद
ऽ 02 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित कारतूस आदि बरामद
दिनांक 21.10.2019 की सांय थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अलीपुर जीता नहर पुलिया पर वाहनों की चेकिंग के दौरान 03 शातिर अभियुक्तों 1.गोविन्द, 2.लाला, 3.सौरभ को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लगभग 07 लाख रू0 कीमत का लूटा गया रायल गुटखा, 01 पिकप वाहन, 02 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.102019 को ससुर खदेरी नदी पुलिया कस्बा अझुवा से अज्ञात बदमाशों द्वारा पिकप वाहन मय उसमें लदा माल सहित लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सैनी पर मु0अ0सं0 376/2019 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना सैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 376/2019 धारा 394 भादवि की घटना कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना सैनी पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. गोविन्द निवासी कुशमरा निजामपुर थाना सौरिक जनपद कन्नौज।
2. लाला मिनवासी ससट्टी शाहजहाॅंपुर थाना ससट्टी जनपद कानपुर देहात।
3. सौरभ निवासी जोरौली फेज-2 थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर।
बरामदगी
1. लगभग 07 लाख रू0 कीमत को लूटा गया माल
2. 01 पिकप वाहन
3. घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी
4. 03 मोबाइल फोन
5. 02 सोने की चैन व 700 रू0 नगद
6. 02 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित कारतूस आदि बरामद

जनपद बाराबंकी/कोतवाली नगर
ऽ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
ऽ 30 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद
दिनांक 22.10.2019 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पल्हरी चैराहा के पास से दो मादक पदार्थ तस्करों 1-नावेद 2-मो0 ताज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 30 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुयी।
इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नावेद निवासी रेलवे क्रासिंग दक्षिण टोलाबंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2-मो0 ताज निवासी कोला गहबड़ी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
1-30 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद

Translate »