प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- प्रयागराज के हंडिया तहसील प्रांगण में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन इकाई इलाहाबाद की ओर से जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन जताया और मुख्यमंत्री के नाम हंडिया तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। अपनी विभिन्न मांगों को रखते हुए इकाई संघ ने कहा की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक वह गले की उठान नहीं करेंगे बता दें कि विरोध प्रदर्शन में अपनी मांगों को रखते हुए इकाई ने कहा जिस प्रकार अन्य प्रदेशों की कोटेदारों को प्रति कुंटल 300 लाभांश दिया जाता है और ₹30000 का मानदेय दिया जाता है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को भी चाहिए और खाद्यान्न की होम डिलीवरीऔर बोरे का वजन काट कर दिया जाए। 2001 से अभी तक सभी दुकानदारों का जितना भी बकाया है सब भुगतान कराया जाए।कोटेदारों पर हो रहे फर्जी मुकदमें की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि विभागीय दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और दुकानदारों की दुकान को फिर संचालित कराई जाए।कोटेदार संघ ने यह भी कहा है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वो किसी प्रकार के ग़ल्ले का उठान नहीं करेंगे। अगर उनकी मांगों को नहीं पूरा किया गया तो वह प्रदेश स्तर तक जाएंगे। उक्त मौके पर अरुण तिवारी जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज बंसी शुक्ला जिला अध्यक्ष प्रयागराज रामराज सिंह मानिक राज सिंह शैलेश तिवारी हर अगेन उमाशंकर यादव भोला यादव लालजी यादव राकेश मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में कोटेदार मौजूद रहे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की तहसीलदार ने कोटेदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपकी मांगों को मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंच जाएंगे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।