म्योरपुर में भब्य छठ पूजा महापर्व समारोह सम्पन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न

छठ महा पर्व का आयोजन जय बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल पूर्व जिला मंत्री भाजमुयो

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

जय बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में म्योरपुर स्थित हनुमान मन्दिर प्रांगण में आगामी छठ पूजा महापर्व शकुशल सम्पन्न कराने हेतु जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार की रात्रि 8 बजे एक आवश्यक बैठक की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में होने वाले छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाने के लिये विचार विमर्श किया गया

तथा सभी पदाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों शकुशल सम्पन्न कराने के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई।जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला मंत्री भाजमुयो गणेश कुमार जायसवाल कहा कि इस वर्ष भी छठ महा पर्व का आयोजन जय बजरंग सेवा समिति के तत्वाधान में शकुशल सम्पन्न कराया जाएगा इसके इसके लिये सभी पदाधिकारि व सदस्यों ने अभी से ही कमर कस ली है उन्होंने कहा कि इस बार छठ घाट मंदिर सहित अगल बगल स्थल को एक नया रूप देने का जय बजरंग सेवा समिति ने संकल्प लिया है।

इस दौरान जय बजरंग सेवा समिति के (मुख्य संरक्षक जिला पंचायत सदस्य) मान सिंह गौड़ जी.(अध्यक्ष) गणेश कुमार जायसवाल जी. (उपाध्यक्ष) हरदीप सिंह, वीरेंद्र सोनी, मोनू जायसवाल जी. डॉ महेंद्र. सुरेश केसरी जी.(कोषाध्यक्ष) अंकित जायसवाल,(सह कोषाध्यक्ष) राहुल जायसवाल,(महामंत्री) प्रवीण अग्रहरी.(मंत्री) जितेंद्र गुप्ता इम्तियाज आलम,अमित रावत.(मीडिया प्रभारी की जम्मेदारी) सत्यपाल सिंह पंकज सिंह,संदीप अग्रहरी. को दिया गया (व्यवस्था व व्यवस्थापक प्रमुख) अमित जायसवाल,पुष्पेंद्र अग्रहरि,मदन गुप्ता, दीपक अग्रहरी.हिमांशु तिवारी भूपेंद्र पासवान.अंकुर तिवारी.आशीष अग्रहरि. रोहित अग्रहरी. विनोद यादव. शुभम अग्रहरी. उपस्थित रहे ।

Translate »