बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क रोड की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। राहगीरों को इसकी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत बजिया मीना तिगड्डा से मेन रोड पिपरा खांड प्रतीक्षालय भवन तक 3 किलोमीटर।
ग्राम पंचायत इकदीरी राजेश्वर यादव के घर से आसनडीह बाजार तक 1 किलोमीटर रोड अत्यंत गड्ढों में तब्दील है।
ग्राम पंचायत मुनगाडीह रुदल के घर से कोरबा बस्ती जिसकी दूरी 1 किलोमीटर।
ग्राम पंचायत कोंगा मुख्य बाजार से उत्तर डेढ़ किलोमीटर नंदू यादव के घर तक कथा जीतन खरवार के घर से लेकर सलाउद्दीन कि घर तक जिसकी दूरी 2 किलोमीटर है यह धनखोर मेन रोड को जोड़ता है। रोड की स्थिति दयनीय है।
ग्राम पंचायत कोंगा अम्मा मोड़ से बैना होते हुए शिव घाट तक की रोड प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से निर्माण हुए रोड अत्यंत गड्ढों में तब्दील है। यह सड़क यूपी की बॉर्डर के अंतिम छोर पर जाकर समाप्त होता है तथा छत्तीसगढ़ की सीमा को जोड़ता है।
ग्राम पंचायत बैना से सागो बांध तक 4 किलोमीटर की रोड पीडब्ल्यूडी के निर्माण के तहत हुआ था जो इस समय अत्यंत खराब हो गई है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र की सबसे बड़े मुख्य समस्या संपर्क रोड मार्ग की है जो एंबुलेंस डायल 100 की गाड़ियां समय से नहीं पहुंच पाती हैं क्योंकि वाहनों के लिए ठीक ढंग से सड़क नहीं बच पाई है। जिसके कारण क्षेत्र में यातायात की असुविधा होती है। क्षेत्र में पूरी तरह से संपर्क रोड टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। यहां के स्थानीय राजनेताओं विधायक सांसदों को भी इन सब के बारे में ग्राम प्रधानों के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक पहल न होने के कारण ग्रामीण जनता मायूस है।
ग्राम प्रधान शिवपूजन ग्राम पंचायत इकदीरी। ग्राम प्रधान ने बताया कि 17 अक्टूबर को ग्राम पंचायत इकदीरी में डीएम की जन चौपाल में हमने लिखित मांग पत्र दिया है कि हमारे ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाले सड़कों के निर्माण ढंग से हो जाए इसके पूर्व में भी पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों को इसके लिखित शिकायत किया हूं।
शिवपूजन कन्नौजिया ग्राम पंचायत कोंगा। ग्राम पंचायत कोंगा से शिवपूजन कनौजिया जी का कहना है कि गांव की सड़कों के जर्जर होने के संबंध में क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो जी को भी अवगत कराया जा चुका है।
अलखनारायण पांडेय ग्रामीण बैना। अलख राम पांडे जी का कहना है कि क्षेत्र की जर्जर संपर्क रोड को शासन द्वारा तत्काल बनवाया जाए जिससे पुलिस की गाड़ी तथा एंबुलेंस की गाड़ी गांव के हर कस्बों तक पहुंच सके जिससे ग्रामीणों को सहूलियत होगी।
रेशम सिंह ग्रामीण । ग्रामीण रेशम सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री सड़क से लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रोड की स्थिति दयनीय हो गई है जिससे हम सभी को आवागमन के समय चोटाहिल होकर इसकी खामियाजा को भुगत रहे हैं।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जेई महेश कुमार यादव से बात की गई तो बताया कि जांच कर रोड निर्माण की कार्रवाई कराई जाएगी।