
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर रेणुकूट मार्ग पर नेमना के भंटाबरी के पास शनिवार की दोपहर में एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक गम्भीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय घनश्याम सोनी पुत्र जगनारायण सोनी निवासी महरिकला किसी काम से बीजपुर की तरफ आ रहा था और नेमना के भंटाबारी के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे चालक घनश्याम को गंभीर चोटें आई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 100 नम्बर पुलिस ने घायल को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal