समर जायसवाल दुद्धी –
सद्भावना मोटरसाइकिल यात्रा पहुँची दुद्धी ।
दुद्धी-सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य की माँग को लेकर भारतीय सबका दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह सेठ के नेतृत्व में पूर्वांचल राज्य जनजागरण सद्भावना यात्रा मोटरसाइकिल से दुद्धी पहुँचा।तहसील मुख्यालय पर पहुँचे यात्रा में वक्ताओं ने साम्प्रदायिक सदभाव, भोजपुरी भाषा,जनसँख्या नियंत्रण, शिक्षित बेरोजगारी, एक समान शिक्षा प्रणाली ,भ्रष्टाचार, नशा उन्मूलन, बाल श्रम,लंबित मुकदमों का निस्तारण सहित पूर्वांचल राज्य के विषय पर आवाज बुलन्द किया गया।व जागरूक भी किया गया।
यह यात्रा 1 सितम्बर 19 से मऊ से आरम्भित होकर 5 नवम्बर 19 को आजमगढ़ में समाप्त होगी। इसी यात्रा के भ्रमण की योजना में यह मोटरसाइकिल यात्रा यहां पहुँची है।
इस अवसर पर वार एसोसिएसन अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय,रामपाल जौहरी,प्रभु सिंह,आशीष एडवोकेट , वरुणोदय जौहरी ,सत्यनाराण,दिलीप पांडेय,जबी खान बाबू डॉन सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal