राजेश तोमर की रिपोर्ट
आगरा।यत्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में बाजारों में भारी रौनक रहती है।करवाचौथ से लेकर छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली, गोवर्धन और भैया दूज बाजारों में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां सामान की खरीदारी के लिए आते है। इसके अलावा व्यापारी वर्ग का मोटा लेन-देन भी होता है। त्योहारों के सीजन खरीदारी और व्यापारियों के मोटे लेनदेन को लेकर माना जाता है कि इन्ही दिनों अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं और लूट जैसी वारदातो को अंजाम देते है व्यापारियों को सुरक्षा हेतु, व महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा देने के साथ-साथ अपराधियों पर लगाम कसने के लिए एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि त्यौहार के सीजन को देखते हुए पुलिस ऑन रोड प्लान तैयार किया गया है। सभी थानेदारों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस अगले 15 दिनों तक रोड पर रहेगी। सुनसान वाले इलाकों और देहाती क्षेत्रों में मोबाइल पुलिस मौके पर तैनात रहेंगी।
सर्राफा व्यवसाई, पेट्रोल पंप व्यवसायियों के अलावा मोटे व्यवसाई अपना कैश जमा करने के लिए प्राइवेट और सरकारी बैंक जाते हैं। एटीएम से कैश निकाला जाता है। लूट जैसी वारदातों को रोकने के लिए एसएसपी आगरा ने जनपद भर के 43 थानेदारों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। और व्यापारियों के साथ में मीटिंग करके साफ कर दिया गया है कि अगर किसी भी व्यापारी को मोटा कैश जमा कराने के लिए कहीं जाना है तो पुलिस को सूचना दें । सीधे एसएसपी से संपर्क करें। व्यापारी को हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मोबाइल पेट्रोलिंग व क्यूआरटी और यूपी हंड्रेड ऑन रोड रहेंगी। हर एक सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा। हर छोटे बड़े व्यापारी को कैश जमा कराने के लिए पुलिस बल उनके साथ में मौजूद रहेगा। इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग जिले के पुलिस कप्तान बबलू कुमार स्वयं कर रहे हैं।