
दुद्धी – आज पू0मा0वि0 दिघुल परिसर में परिचारक राम प्रसाद जी को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदायी दी गयी। रामप्रसाद जी पिछले 32 वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग को अपनी सेवा दे रहे थे।इस मौके पर उन्होंने भावुक होते हुए अपने कुछ संस्मरण सुनाए तथा कहा कि विद्यालय समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है।बच्चों की सेवा व शिक्षा देने का सुख ही अलग है।आगे उन्होंने कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग व प्रेम के लिए वह आभारी हैं।इस अवसर पर बच्चे काफी भाव विभोर होकर उनकी बातें सुनते रहे।वहाँ उपस्थित शिक्षकों ने भी उनका सम्मान करते हुए अंगवस्त्र और भेंट प्रस्तुत किये।आकर्षक सजे हुए विद्यालय के सभागार में शिक्षक रामरक्षा ने कहा कि रामप्रसाद जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।32 वर्षों से इन्होंने निःस्वार्थ भाव से जो सेवा की वह उल्लेखनीय है।सेवानिवृति के बाद कर्मचारी को पेंशन ही एकमात्र सहारा होती है।वर्तमान में पुरानी पेंशन बन्द कर दी गयी है जो इस अवस्था मेंअत्यंत कष्टदायक सिध्द होगी।इस कार्यक्रम में सर्वश्री उमेश राय, रंजीत, रामरक्षा, सदानन्द मिश्र,सुभाष,रविन्द्र, क्षमा,संगीता,दुर्गादत्त व

कैलाश आदि शिक्षकों ने अपनी सहभागिता प्रस्तुत की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal