समर जायसवाल दुद्धीदुद्धी ।पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं की आये दिन हो रही हत्याओं को लेकर बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील परिसर में बैठक किया और पांच सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार ब्रजेश वर्मा को सौपा ।बजरंगदल के जिला संयोजक हेमन्त मिश्रा,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गोपालजी ने संयुक्त रूप से बैठक में कहा कि पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिंदुओं की सरेआम हत्याएं हो रही हैं जो चिंता का विषय हैवहां के मुख्यमंत्री के इशारे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़े 10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बन्दु प्रकाश पाल ,उनकी गर्भवती पत्नी ,आठ वर्षीय पुत्र का जधन्य तरीके से निर्मम हत्या कर दी गई ,इसके अलावा आये दिन तमाम हिंदुओं की हत्याएं हो रही है ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल वहां के हिंदूओं के लिए आतंक का पर्याय बन गया है ।बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की अत्यधिक संख्या के चलते सरकार हिंदुओं पर कहर बरपवा रही है और अपने मुखदर्शक बनी हुई है ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरकार हिंदुओं की हो रही हत्याओं को नही रोकी तो प्रदेश ब्यापि आंदोलन किया जायेगा ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए , प्रकाशपाल परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच कराकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए ।बंगाल में एनआरसी लागू किया जाये बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को प्रदेश से बाहर निकाला जाए ।नागरिकता बिल में संशोधन कर बंगलादेश से प्रताड़ित होकर आये हिंदुओं को नागरिकता व संरक्षण ,सुरक्षा दी जाए ।पश्चिम बंगला में रहने वाले राष्ट्र विरोधी ,असमाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर क़ानूनी कार्रवाई की जाए ।इस मौके पर राजेश सिंह,आलोक जायसवाल,अमरेश सिंह,अनुरोध भोजवाल पियूष कुमार ,मनीष जायसवाल ,भोलू जायसवाल ,शनि कश्यप,सुनील पांडेय सहित काफी संख्या में बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।