ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज(सोनभद्र)।
इलाहाबाद बैंक विंधमगंज में लिंक फेल होना उपभोक्ताओं को काफी परेशानी कर रहा है उपभोक्ता उदय चंद्रवंशी ने बताया कि वे कल भी बैंक में पैसा निकालने के लिए आए थे पर लिंक फेल होने से काम नहीं हो सकता आज फिर बैंक पहुंचा तो स्थिति जस की तस मिली कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि लिंक फेल नहीं है सिर्फ उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है पास में बैंक मित्र में लेनदेन जारी है इससे संदेह लग रहा है कर्मचारियों से बात करने पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है सुधार होने का बाद शीघ्र परेशानियां दूर किया जाएगा लिंक फेल होने के कारण बैंक में इंतजार करते दिखे उपभोक्ता।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal