बीकेटी का स्पैनिश फुटबॉल लीग ‘लालीगा’ के साथ ग्लोबल एग्रीमेंट

अनिल बेदाग


मुंबई ।भारत के प्रमुख टायर निर्माताओं में से एक बालकृष्ण इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने लालीगा के अधिकृत ग्लोबल पार्टनर के तौर पर हस्ताक्षर किए हैं। बीकेटी का लक्ष्य है किसी भी सीमा के बिना प्रदर्शन—जैसे कि खेल। और लालीगा जैसे इवेंट के माध्यम से बीकेटी दुनिया भर के लोगों तक पहुंचती है। बीकेटी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव पोद्दार कहते हैं कि लालीगा की पहचान उत्कृष्टता के लिए होती है और यह कैपिटल एफ के साथ फुटबॉल का दूसरा नाम बन गया है। आज से हम स्पेनिश फुटबॉल दुनिया के भीतर मार्केटिंग संबंधी एक नई पहल को अपना रहे हैं और हम इस अवसर पर खुशी का अनुभव कर रहे हैं और हमें इसपर गर्व है। लालीगा निर्विवाद तौर पर एक वैल्यू ब्रांड है। इस नाम की तरफदारी करना एक सम्मान की बात है।
श्री पोद्दार ने आगे कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हम बीकेटी और खेल की दुनिया के बीच के बंधन को म़ज़बूत कर सकते हैं। यह एक ऐसा खेल है जिसमें नियमों और गतिशीलता दोनों के साथ पूरी तरह से दृढ संकल्प और समर्पण के साथ आगे बढ़ना होता है, जो कि हमारी कंपनी के आदर्शों के अनुकूल भी है।

Translate »