जनपद चन्दौली में न्यू पम्प नहर परियोजना से 1155 कृषक लाभान्वित

लखनऊ: दिनांक 14 अक्टूबर, 2019।जलशक्ति विभाग द्वारा जनपद चन्दौली में चारी न्यू पम्प नहर परियोजना जो नाबार्ड द्वारा पोषित है और इसकी क्षमता 50 क्यूसेक है का निर्माण वित्तीय वर्ष 2018-19 में 3277.39 लाख रुपये की लागत से पूरी की गयी। परियोजना के पूरे हो जाने पर सिविल संगठन के अधीन फीडर कैनाल बिरौचा व कनैली माइनर में जल उपलब्ध कराते हुए 2347 हे0 सिंचन क्षमता स्थापित की गयी है, इससे 1155 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है।
प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जलसंसाधन टी वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मिर्जापुर में धुरिया घाट पम्प नहर परियोजना के पूरा हो जाने पर 2040 हे0 सिंचन क्षमता का सृजन होगा। गत वित्तीय वर्ष तक 1101.24 लाख रुपये इस पर व्यय हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष में 292 लाख रुपये से परियोजना के अवशेष कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है।
Translate »