लखनऊः।14 से 20 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता उत्पन्न करने के लिए आगामी 16 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की रैली निकाली जायेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास से इस रैली को फ्लैग आॅफ करके रवाना करेंगे।
यह जानकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विद्यालयों के सहयोग से यह रैली निकाली जायेगी। इसके अलावा नियमों के पालन के प्रति शिविर लगाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों पर पुलिस विभाग के सहयोग से शिविर लगाकर सीट बेल्ट, हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय चालकों द्वारा यात्रियों के साथ सद्व्यवहार प्रदर्शित कराने हेतु चालकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय मुख्य रूप से बर्ती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी चालकों को अवगत कराया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal