प्रदेश के सभी जनपदों में डेंगू और संचारी रोग नियंत्रण हेतु  शीर्ष प्राथमिकता से उपाय किए जाएं

जनपदों के चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों
मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रशासनिक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाए जय प्रताप सिंह
अस्पतालों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए-अतुल गर्ग
आयुष्मान भारत योजना में गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य तेजी से पूरा हो
सभी संसद क्षेत्रों में आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला-देवेश चतुर्वेदी

लखनऊ: दिनांक: 14 अक्टूबर, 2019।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में शीर्ष प्राथमिकता से डेंगू एवं संचारी रोग नियंत्रण के उपायों को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जन जागरूकता के अभियान चलाए जाएं तथा जनता में संवेदीकरण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। जय प्रताप सिंह आज यहां योजना भवन स्थित सभाकक्ष में प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ जनपद में चल रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में मंत्री जी ने डेंगू से प्रभावित मरीजों की पूर्ण जानकारी रखने तथा चिकित्सा हेतु पूर्ण व्यवस्था रखने के साथ-साथ जनपदों में इसके रोकथाम के विशेष निर्देश दिए। जनपद स्तर पर चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी जिला अस्पतालों को बेहतर सुविधाओं और आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित करें। उन्होंने कहा जहां आवश्यक उपकरणों का अभाव है वहां से उसकी मांग कर ली जाए जिससे मरीज को उसके जनपद में ही बेहतर चिकित्सा मिल सके और वह बड़े अस्पतालों में आने के व्यय से बच सकें।
बैठक में मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारियों को बेहतर प्रबंधन क्षमता, रिपोर्टिंग की तत्परता, वित्तीय कार्यों की जानकारी आदि की आवश्यकता को संज्ञान में लिया तथा इसके लिए प्रशिक्षण कार्यशाला कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को निरन्तर बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है कि हम अंतिम लाभार्थी तक चिकित्सा सुविधा पहुंचा सके।
राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अतुल गर्ग ने हाल ही में जनपद हरदोई में अपने निरीक्षण के दौरान शौचालयों को गंदगी से भरा पाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए अस्पतालों में बेहतर साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारियों पर कार्य की अधिकता को देखते हुए कहा कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों में कार्य वितरित कर स्वयं उसकी रिपोर्ट लें।
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने डेंगू नियंत्रण के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आयुष्मान भारत के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से परिवारों को इससे जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के प्रति संसद क्षेत्र में एक स्वास्थ्य मेला आयोजित करके व्यापक स्तर पर जन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए और अपेक्षित दवाइयों का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जनपदों में डेंगू का दुष्प्रचार कर निजी संस्थाओं द्वारा अधिक मूल्य पर खून बेचे जाने की प्राप्त सूचनाओं पर भी चर्चा हुई। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि पुष्ट सूचना प्राप्त होने पर ऐसे ब्लड बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।
समीक्षा बैठक में वेक्टर वार्न जनित अन्य रोगों, नियमित टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की चर्चा के साथ-साथ चिकित्सकों को समय से भुगतान, सेवा के लाभ प्रदान करने पर भी चर्चा की गई। बैठक में दवाइयों की खरीद और वितरण व्यवस्था पर मुख्य चिकित्साधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न समीक्षा बैठक में प्रदेश के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, महानिदेशक परिवार कल्याण, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मिशन निदेशक राष्ट्रीय, स्वास्थ्य मिशन पंकज कुमार तथा अन्य समसत वरिष्ठ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Translate »