करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमाथाना क्षेत्र के करमा बाजार सहित दो दर्जन भर गावों की विजली आपूर्ति ठप्प है जिससे करमा बाजार सहित दर्जन भर गावों करमा,मदैनिया ,चाड़ी ,भरकवाह, धौरहरा करनवाह,पड़रवा ,सिरसिया ठकुराई,हिनौता , टिकुरिया,पगियारोड ,गनेशपुर आदि गावों की पानी सपलाई बंद हैं ग्रामिणो ने बताया कि पसही सब सटेशन से क्षेत्र में विजली आपूर्ति की जाती है लेकिन आये दिन ब्रेक डाउन से क्षेत्र के लोग परेशान है इसी बात से अंदाज लगाया जा सकता हैं कि 24 घंटे बीत जाने के वावजूद आपूर्ति बहाल नही हो पाई मनोज जायसवाल,जय शंकर मौर्य,धर्मराज सिंह ने बताया कि विजली विभाग के अधीकारी औरकर्मचारी कितना भी फोन करीये लेकिन फोन उठा ही नहीं सकते है केवल आये दिन बिजली का बकाया वसूलने आएंगे तब दिखाई देंगे या फोन उठाएंगे ग्रामिणो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal