
—अनिल बेदाग—
मुंबई : ऑटो उद्योगसमूह ग्रुप पीएसए का दुनियाभर में नामचीन ब्रांड सिट्रोएन ने भारत की अग्रणी कार फायनान्स कंपनी कोटक महिंद्रा प्राइम लिमिटेड (केएमपीएल) के साथ साझेदारी की है। भारतीय ग्राहकों को नई वित्त सुविधाओं का लाभ उठाते हुए सिट्रोएन की आधुनिक कारें खरीदने में आसानी हो इसलिए कंपनी ने यह पहल की है। कुछ दिन पहले एक्सिस बैंक, एएलडी और अब केएमपीएल के साथ की गई सिट्रोएन की साझेदारी उनके भारतीय ग्राहकों को ऑटो फायनान्स के कई सारे विकल्प प्रदान करेगी। भारत के अपने ग्राहकों को अधिक लाभकारी और संतोषजनक अनुभव दिलाने के लिए सिट्रोएन ब्रांड यह महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
इस साझेदारी के बारे में सिट्रोएन इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री. रोलैंड बौचारा ने बताया, “आगे चलकर हमारे ग्राहकों और डीलर सहयोगियों को कार की मालिकी का सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करने के लिए हम लगातार नए सहयोगी जोड़ रहे हैं। भारत में कार की खरीदारी में ऑटो फायनान्स बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसीलिए हम केएमपीएल जैसी बड़ी वित्त कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं ताकि हमारे ग्राहकों को आधुनिक वित्त सुविधाओं का लाभ मिले और सिट्रोएन कार खरीदने का उनका सपना आसानी से पूरा हो सके। इस साझेदारी से डीलर्स को भी उनकी आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज़्ड क्रेडिट सुविधाएं दी जाएंगी।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal