एसके सोनी
रायबरेली। लालगंज के पूरे नोखेराय गांव में बदमाशो की गोली से घायल युवक को भले ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई हो लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुंच सकी है।
पूरे नोखेराय मजरे बेंहटा कलां गांव में चोरी का विरोध करने पर डकैतो ने अनिल सिंह उर्फ अन्नू को गोली मार दी थी जिसके चलते उनका इलाज लखनऊ स्थित मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। हालत में सुधार होने पर चिकित्सको ने उन्हे घर भेज दिया है। लेकिन घटना के बाद से पुलिस की अर्कमण्यता के चलते पीडित परिवार व ग्रामीणो में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणो ने पुलिस की ढिलाई को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए तीन दिनो में घटना के खुलासे की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ न्यायालय जाने की धमकी भी दी थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणो में भारी आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणो के अनुसार गांव में इससे पूर्व भी कई बडी चोरियां हो चुकी है लेकिन आज तक एक भी घटना का खुलासा न होने के चलते बदमाशो के हौसलें बुलंद होते जा रहे है। यही हाल रहा तो आने वाले समय में बदमाश इससे भी बडी वारदात को अंजाम दे सकते है। वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबध में पुलिस को कुछ अहत सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने पूरे नोखेराय, बरहा व आनापुर गांव के कुछ युवको को उठाया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal