दुद्धी-समर जायसवाल

दुद्धी – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रामलीला मैदान दुद्धी पर रात्रि लगभग 10 से साढ़े 12 बजे तक शरद पूर्णिमा मनाया गया । और स्वंयमसेवको के द्वारा खोखो कबड्डी सहित अन्य खेलों को रामलीला मैदान पर खेला गया और प्रसाद स्वरूप खीर वितरण कर खीर उत्सव भी मनाया गया

जिला संघ चालक श्याम जी सिंह गौतम व नगर संघ चालक डॉ राजकिशोर सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। और गीत गा कर एकता के साथ रहने व मिलकर देश को आगे बढ़ने की विचार धारा के बारे में बताया गया इस दौरान जिला कार्यवाह रविन्द्र जायसवाल, नगर कार्यवाह अरुडोदय जौहरी, खण्ड कार्यवाह बालेश्वर चौरसिया, नगर प्रचारक योगेश , दिनेश अग्रहरि, अनिल गुप्ता, अमरनाथ जायसवाल,

अनुरोध भोजवाल, शान्तनु, मनीष जायसवाल , भोलू जायसवाल,नीरज अग्रहरी, श्यामबिहारी, रंजीत सेठ, रिशु जौहरी , सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal