पंकज सिंह/विकास@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड स्थित हवाईपट्टी मोड़ पर अचानक चालू लाईन में एल.टी लाईन की 240 बोल्ट सप्लाई होने वाली तार सोमवार को सुबह 5.30 बजे टूट कर गिर गया जिससे टहलने निकले आस पास के लोगो में अफरा तफरी मच गई ग्रामीण अभिषेक अग्रहरि(गोलू जी) ने बिजली विभाग के

जे.ई टी एस गौतम को फोन कर सूचना दिया सूचना पा श्री गौतम द्वारा तुरन्त लाईन बन्द कराया गया लाईन बन्द होने के बाद ग्रामीणों ने राहत का सांस लिया वही ग्रामीणों की सतकर्ता से बड़ा हादसा होते होते टला।इस दौरान सुनील अग्रहरि,रविकांत,होरीलाल पासवान,अंशु आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal