घोरावल(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित सत्संगो का संचालन करने वाले ऐसे कार्यकर्ता जो सत्संग प्रमुख, धर्म प्रसार,बजरंग दल के मिलन प्रमुख,मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी के माध्यम से कार्य करते हैं। उनका दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग घोरावल में संपन्न हुआ। छह सत्रों में संचालित वर्ग का उद्घाटन शनिवार को प्रांत संगठन मंत्री मुकेश और कार्यक्रम का समापन रविवार को केंद्रीय संयुक्त मंत्री दादा भाई वेदक ने किया।

क्रमशः छह सत्रो में क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख दिवाकर त्रिपाठी, प्रांत सत्संग प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने भी एक-एक सत्रों में मार्गदर्शन किया। सर्व व्यवस्था प्रमुख नगर अध्यक्ष नंदलाल उमर रहे। समापन में प्रांत मंत्री आनंद सिंह, सह सेवा प्रमुख श्यामधर मिश्र उपस्थित रहें।

वर्ग सकुशल संपन्न कराने में विभाग संगठन मंत्री सतीश पाठक, प्रांत सह संयोजक सत्य प्रताप सिंह, विभाग संयोजक राजीव कुमार, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन, जिला बलोपासना प्रमुख प्रसून कुमार के अतिरिक्त नगर संयोजक शुभम कुमार, विक्रम पटेल, जितेंद्र सिंह, विजय पाठक, अमरेश गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal