सोनभद्र। लायन्स क्लब राबर्ट्सगंज के कैबिनेट सदस्य पूर्व मण्डलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन/अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष परमेश जैन,मण्डल ज्वाइंट कोषाध्यक्ष रविन्द्र केशरी, दया सिंह, हितेश चौहान, गुरप्रीत सिंह, नरेन्द्र सिंह मेहता ने व्दितीय कैबिनेट सभा नन्द गांव बैन्क्वेट हाल,सारनाथ,वाराणसी में 13 अक्टूबर को भाग लिए।

जिसमें जुलाई से सितंबर माह में हुए सेवा कार्य का विवरण रीजन चेयर्पसन,जोन चेयरपर्सन ने रखा।

तृतीय कैबिनेट सभा 11 जनवरी को करने का प्रस्ताव मण्डलाध्यक्ष डॉ०क्षितिज शर्मा ने सदन में रखा। राबर्ट्सगंज के उपस्थित सदस्यों ने राबर्ट्सगंज में तृतीय कैबिनेट सभा करने का आग्रह किया, जो सर्वसम्मति से पारित किया गया।

स्वरुचि भोजन के बाद कार्यक्रम समापन हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal