– विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 14 अक्टूबर से
अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 12 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘‘नेशनल क्लीन एअर प्रोग्राम का नेशनल नाॅलेज नेटवर्क की सहायता से प्रभावी क्रियान्वयन‘‘ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कल्पना अवस्थी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में केन्द्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नेशनल नाॅलेज नेटवर्क के विभिन्न ख्याति प्राप्त तकनीकी संस्थानों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनके अलावा देश के विभिन्न राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उच्चाधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।