समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – विंढमगंज थाना क्षेत्र के परासपानी गांव में आज सुबह 9 बजे अनीश कुमार 10 पुत्र मनोज निवासी परासपानी की तालाब में डूबने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार अनीश अपने घर से तालाब में नहाने के लिए अपने साथियों के साथ घर बिना बताए चला गया । और तालाब में नहाते वक्त 10 बर्षीय बालक अनीश तालाब में डूब गया ।बालक के साथियों ने दौड़ते हुए उसके तालाब में डूबने की सूचना बालक के परिजनों को दिया । अनान फानन में परिजनों ने तालाब गए काफी खोज बीन के बाद बालक मिला आनन फानन में बालक को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर लाया जहाँ चिकित्सक ने बालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया ।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही बालक के मौत की सूचना अस्पताल के मेमो के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर पहुचे एस आई रामबच्चन यादव के साथ हमराही यशवंत सरोज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal