समर जायसवाल दुद्धी
दुद्धी – आज सुबह त्रिभुवन खेल मैदान पर पाए गए बकरे के अपशिष्ट व खाल को त्रिभुवन खेल मैदान पर फेंक दिया गया था । जिसकी जानकारी मिलते ही प्रबुद्ध जनों ने दुद्धी कोतवाल अशोक कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया गया था । उसी को संज्ञान में लेते हुए आज दोपहर साढ़े 3 बजे दुद्धी प्रभारी निरीक्षक ने सभी मटन चिकन के दुकानों का संचालन कर रहे मीट व्यवसायियों की क्लास ली।जिसमें कोतवाल ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह से बकरे के अपशिष्ट भाग को खेलकूद मैदान , सार्वजनिक स्थानों या किसी के घर के आस पास न फेंके। अगर दुबारा ऐसा पाया गया तो उस व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर सेराज कुरैसी ,मेराज कुरैसी ,टिंकू व खलील के साथ अन्य मीट व्यवसायी मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal