सोनभद्र। कोन,(दुद्धी )निवासी सुनील गुप्ता का मूक -बधिर बच्चा सूरज उम्र 07 साल का विगत 06 अक्टुबर को निर्मम हत्याकर कर शव को बोरे में भरकर कुँए में फेके जाने की घटना पर नामजद दर्ज एफ आई आर के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र के कार्यकर्ताओं संग मृतक बच्चे के पिता सुनील कुमार द्वारा मुख्यालय राबर्ट्सगंज सोनभद्र सिनेमा रोड पर धरना -प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर मृतक सूरज के पिता सुनील कुमार ने कहा की थाना प्रभारी कोन इस मामले में लापरवाही बरत रहै है, और मेरे साथ नाइंसाफी कर रहा है।इस लिए मजबूर होकर मै धरना -प्रदर्शन कर रहा हूँ । इस मौके पर मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष राज कुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र एवं जिलाधिकारी सोनभद्र से तत्काल हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर मृतक बच्चे के पिता को इन्साफ देने को कहाँ । इस मौके मानवाधिकार जिला महासचिव शशि सिंगला, वीरेंदर सिंह , जिला सचिव राजमणी सिंह, धीरेन्द्र सोनी, नगर उपाध्यक्ष नीरज, मोतीलाल गुप्ता, अनिल, अवधेश गुप्ता, रविंदर शर्मा, बचऊ साव, अंकित गुप्ता, सुरेंदर, मगरू, बंटी जैन आदि मौजूद थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal