
समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – आज विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरपुरा में 18 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र मन धारी पनिका निवासी ग्राम हरपुरा थाना विंढमगंज का रहने वाला था। जो अपने घर के बाहर पशुओं को चारा लाने हेतु गया था धूप की वजह से पेड़ के नीचे छाया में बैठ गया तभी अचानक किसी सर्प ने उसे डस लिया जिससे उमेश को लगा कि उसे सांप ने काट लिया है और सर्प दंश को लेकर तुरंत अपने परिजनों को बताया घरेलू उपचार हेतु झाड़-फूंक में गांव में ही परिजनों ने कराना शुरू किया धीरे धीरे समय बीते गया जब उमेश की हालत गंभीर होने लगी तो गांव के ही पड़ोसी ने तुरंत 108 नंबर पर डायल कर सूचना दी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया । अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने युवक को देख बताया कि युवक की मौत हो चुकी है।। जिसे सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal