नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यात्रा विमान अब एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब इस विमान को एयर इंडिया के पायलट नहीं उड़ाएंगे। सूत्रों के अनुसार अगले साल भारत के पास जुलाई में दो कस्टमाइज्ड बी-777 प्लेन आएंगे। अभी बी-747 हैं, जिसमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति यात्रा करते हैं। अब नए दो बी-777 विमानों को अगले साल जुलाई से एयरफोर्स के पायलट उड़ाएंगे। साथ ही इस विमान में नई मिसाइलें लगी होंगी जो आपातकाल की स्थिति में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे सके।
अगले साल जुलाई तक अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग दो नए बी-777 विमान भारत पहुंचाएगा। इन्हें सिर्फ एयरफोर्स के पायलट ही उड़ाएंगे। इनको एयरइंडिया-वन कहा जाएगा। एयरफोर्स के 4 से 6 पायलटों को एयर इंडिया पहले ही बी-777 उड़ाने की ट्रेनिंग दे चुकी है। इनके अलावा कुछ और पायलटों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।दैनिक सवेरा के सौजन्य से खबर।