सोनभद्र।जुगैल सोनभद्र ग्राम सेमिया में टेंपो के धक्का मारने से एक बालिका घायल हो गई। इसको तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

मृतक बच्ची का नाम अर्पिता पिता संजीव तिवारी ग्राम सेमिया मेन रोड की घटना है। गांव के मोती चंद ने बताया कि गांव में लड़की विदाई कराने आए थे राजगढ़ से और विदाई करके वापस जा रहे थे ।ड्राइवर के साथ बैठे टेंपो में सभी नशे मे थे, पूरे परिवार में मातम छा गया और रो रो कर के बुरा हाल हो गया है। चोपन हॉस्पिटल में जुगैल के सब इंस्पेक्टर रामदेव यादव उनके साथ सब इंस्पेक्टर छेदी लाल यादव हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और रामप्रवेश एवं अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर सील करके चीरघर भेज दिए टेंपो अपने कब्जे में लेकर थाने चले गए और ड्राइवर एवं मालिक की तलाश शुरू कर और परिवार को ढांढस देते हुए ड्राइवर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal