अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 09 अक्टूबर। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज आगामी 11 अक्टूबर 2019 को नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के पद भार ग्रहण करने के मौके पर ऐतिहासिक स्वागत के लिए प्रमुख कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों की एक तैयारी बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से नवनियुक्त कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’ एवं अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 जुबेर खान जी मौजूद रहे।
तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि उ0प्र0 कांग्रेस में टीम प्रियंका की जो घोषणा हुई है उसको सभी कांग्रेसजन मजबूती प्रदान करें। उन्होने कहा कि उसी टीम प्रियंका में नवनियुक्त प्रदेश कंग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री लल्लू आगामी 11 अक्टूबर 2019 को प्रातः 10.00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, लखनऊ आ रहे हैं जहां वह अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि वह भारी संख्या में नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचें।
नवनियुक्त कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ दिनांक 11 अक्टूबर को पूर्वान्ह विधानसभा पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण करेंगीं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव एवं अनूप कुमार गुप्ता ने उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन का पद ग्रहण किया है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, अनूप गुप्ता, वीरेन्द्र मदान, शैलेन्द्र तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal