चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहिजन कला चन्डिका देवी मंदिर पर पंचमुखी महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष रामसमुज मौर्या एवं ग्रामीणों के सहयोग से नवरात्र के नवमी के दिन 101कुवांर कन्याओं का पूजन किया गया कन्याओं का पूजन करने से पहले उन कन्याओं का पांव धुला गया।

इसके बाद कन्याओं के सिरों पर चुनरी चढ़ा कर उनका टिका किया गया तथा उन कन्याओं को भेंट स्वरूप दान किया गया तथा सभी कन्याओं को प्रसाद के रूप में पुड़ी हलवा एवं केले का प्रसाद खिलाया गया उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया उक्त कन्या पुजन व भंडारे में पंचमुखी महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष रामसमुज मौर्या, ईश्वर दयाल, संजय सिंह, घनश्याम मौर्य,डा.सुबाष द्विवेदी डा.कौशल कुमार सिंह, बिचपई ग्राम प्रधान डा.बिमलेश सिंह, सहिजन कलां ग्राम प्रधान शिवाजी सिंह व सहिजन कलां की समस्त जनता का भरपुर सहयोग रहा
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					